माफिया अतीक अहमद की 75 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क:61 बीघे जमीन पर होगी कार्रवाई

# ## UP

(www.arya-tv.com) प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद की 75 करोड़ की संपत्ति कुर्क होगी। DM संजय कुमार खत्री ने संपत्तियों को कुर्क करने का जारी किया है। पुलिस को कार्रवाई करने के बाद 6 सितंबर तक DM को रिपोर्ट सौंपनी है।

गलत तरीके से अवैध धंधे से कमाई कर अर्जित की गई संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा। अब धूमनगंज पुलिस को कार्रवाई के लिए आदेश की कापी का इंतजार है। पुलिस की माने तो यदि आज कॉपी मिल जाती है, तो कल यानी बुधवार को कुर्की की कार्रवाई की जा सकती है।

माफिया की अवैध 3 संपत्तियों का पता चला
धूमनगंज और पुरामुफ्ती थाना पुलिस ने माफिया पूर्व सांसद अतीक अहमद के 3 अवैध संपत्तियों का पता लगाया है। पुलिस ने कौशांबी में अतीक की पत्नी शाइस्ता के नाम 8 बीघा जमीन का पता चला है।

इसके अलावा हाईवे पर भी 50 बीघा जमीन मिली है। रहीमाबाद में अतीक के नाम से सवा दो बीघा जमीन की जानकारी पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में दी थी। सभी अवैध हैं। इन तीनों प्रॉपर्टी जिसकी कीमत 75 करोड़ है। कुर्क करने के लिए SSP के जरिए DM से अनुमति मांगी गई थी।

12 अगस्त को अतीक की 24 करोड़ की अवैध संपत्ति हुई थी कुर्क
माफिया सांसद अतीक अहमद की करीब 6 बीघा जमीन 12 अगस्त को कुर्क की गई थी। अतीक अहमद की यह जमीन कौशांबी जिले के चायल तहसील के रसूलाबाद कोइलहा में थी। प्रशासन ने अतीक अहमद की ओर से अवैध तरीके से अर्जित जमीन पर कार्रवाई की है।

इस जमीन की अनुमानित लागत करीब 24 करोड़ रुपए की बताई जाती है। पुलिस ने जमीन पर बोर्ड लगवाकर सूचित किया कि ये जमीन माफिया के कब्जे में थी। जिसको अब जिला मजिस्ट्रेट प्रयागराज के 6 अगस्त 2022 के आदेश के अनुसार कुर्क किया गया है।

अहमदाबाद जेल में बंद है अतीक अहमद
बाहुबली अतीक अहमद अहमदाबाद जेल में बंद है। अतीक अहमद पर लखनऊ के प्रॉपर्टी कारोबारी को अगवा कर देवरिया जेल में पीटने का आरोप है। इस मामले के बाद उसे बरेली और फिर प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया था।

अतीक अहमद के खिलाफ 1979 से 2019 तक कुल 109 केस चल रहे हैं। इनमें गैंगस्टर,आर्म्स एक्ट और गुंडा एक्ट के मामले में दर्ज हैं। सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक, अतीक अहमद के खिलाफ 8 केस 2015 से 2019 में दर्ज किए गए, जिनमें अभी जांच चल रही है। इन केसों में दो केस मर्डर के भी शामिल हैं।

अतीक अहमद के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कौशाम्बी, चित्रकूट, प्रयागराज ही नहीं बल्कि बिहार राज्य में भी हत्या, अपहरण, जबरन वसूली आदि के मामले दर्ज हैं। अतीक के खिलाफ सबसे ज्यादा मामले प्रयागराज जिले में ही दर्ज हुए।