शहर में बवाल कराने के मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा खां के करीबियों पर कार्रवाई जारी है। फाइक एन्क्लेव में जिस फरहत के मकान में तौकीर रुके थे, उसे सील करने के बाद बीडीए ने अब इसी काॅलोनी में दो और मकान अवैध रूप से बने चिह्नित किए हैं। बीडीए ने भवन स्वामियों को मकान खाली करने का नोटिस जारी किया है। इस कार्रवाई से भवन स्वामियों में खलबली मची है।
सोमवार को बीडीए ने फाइक एन्क्लेव निवासी नदीम और आगा को नोटिस जारी कर आवास खाली करने का आदेश दिया है। बीडीए अफसरों के अनुसार दोनों ही भवन स्वामियों ने आवास निर्माण से पहले बीडीए से नक्शा स्वीकृत नहीं कराया है जिसके चलते नोटिस जारी किए गए हैं। हालांकि इस कार्रवाई के पीछे भी मौलाना तौकीर रजा से कनेक्शन की बात सामने आ रही है लेकिन बीडीए अफसर इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं।