जल्दी ही कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा UPSSF के लिए एक्ट का प्रस्ताव

UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद गृह विभाग ने उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) के गठन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके एक्ट का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिसे जल्द ही विचार के लिए कैबिनेट में रखा जाएगा। पहले चरण में इसकी पांच बटालियन गठित करने की योजना है।

इस बल के गठन की योजना तो काफी पहले बनाई गई थी लेकिन जिला न्यायालयों की सुरक्षा का मुद्दा अहम हो जाने के कारण इसमें तेजी आई। पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट को भी अवगत कराया था कि जिला न्यायालयों की सुरक्षा के लिए विशेष बल का गठन किया जा रहा है। इससे पहले न्यायालयों की सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवानों को प्रशिक्षण भी दिलाया गया था। वैसे यूपीएसएसएफ को जिला न्यायालयों के अलावा मेट्रो रेल, एयरपोर्ट, औद्योगिक संस्थानों, बैंकों, वित्तीय संस्थानों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, ऐतिहासिक, धार्मिक व तीर्थ स्थलों एवं अन्य संस्थानों की सुरक्षा का दायित्व सौंपे जाने का प्रस्ताव है। इस बल को स्पेशल ट्रेनिंग कराई जाएगी और आधुनिक सुरक्षा प्रणाली और सुरक्षा उपकरणों की जानकारी दी जाएगी।

सूत्रों के अनुसार शुरुआत में इस बल का गठन पीएसी से किया जा सकता है। हालांकि बाद में इसमें सीधी भर्ती भी की जा सकती है। पीएसी से ही राज्य आपदा मोचन दल (एसडीआरएफ) का भी गठन किया गया है। मौजूदा समय में भी पीएसी जेलों के अलावा कई जगह सुरक्षा में तैनात है। यूपीएसएसएफ के गठन के बाद प्रदेश के पास सुरक्षा के लिए विशिष्ट फोर्स उपलब्ध हो जाएगी।