11वीं की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो आरोपी जेल सलाखों के पीछे, तीन की तलाश में दबिशें

# ## Lucknow

 बंथरा में 11वीं की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार ललित कश्यप और मेराज को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि घटना में शामिल तीन अन्य आरोपी छोटू, बाबू और विशाल की तलाश में पांच टीमें उन्नाव व कानपुर में छापेमारी कर रही हैं।

डीसीपी ने बताया कि हरौनी निवासी ललित कश्यप के खिलाफ चोरी और जुआ अधिनियम के दो मामले दर्ज हैं। पूछताछ में सामने आया कि शनिवार को ललित अपने साथियों छोटू, बाबू, विशाल और मेराज के साथ गांव के बाग में शराब पी रहा था। इस दौरान पीड़िता अपनी सहेली संग गुजर रही थी। विरोध करने पर सहेली के साथ आए युवक को मारपीट कर भगा दिया गया और छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया गया।पुलिस ने शनिवार रात हरौनी स्टेशन के पास मुठभेड़ के दौरान ललित को पकड़ा, जबकि छोटू भाग निकला। मेराज को भी उसी दौरान गिरफ्तार किया गया। एसीपी कृष्णानगर विकास पांडेय ने बताया कि ललित गिरोह का सरगना है और उसी के इशारे पर वारदात हुई। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है और उसकी काउंसलिंग कराई जा रही है।