- शहीद दिवस पर एबीवीपी ने आर्यकुल कालेज में श्रद्धांजलि सभा और संगोष्ठी का आयोजन किया
(www.arya-tv.com)लखनऊ। बिजनौर स्थित आर्यकुल कालेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की दक्षिण ईकाइ द्वारा शहीद दिवस के उपलक्ष्य में अमर शहीदों से प्रेरणा लेने के लिए श्रद्धांजलि सभा और संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर ABVP के प्रेदश मंत्री आकाश पटेल के साथ कालेज के प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह,दक्षिण के संगठन मंत्री रजत सिंह रैकवार,राष्ट्रीय कला मंच की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अपूर्वा सिंह व नगर मंत्री आलमबाग हर्ष मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहे साथ ही सभी सदस्यों द्वारा देश के तीनों वीर सपूतों पर माल्यापर्ण कर उनको याद किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में छात्र—छात्राओं ने अमर शहीदों भगत सिंह,सुखदेव और राजगुरू के जीवन के ऊपर तैयार किये गये व्याख्यानों का प्रस्तुतीकरण किया । जिसमें मुख्य रूप से वर्षा पाण्डेय, शुभम प्रसाद, मोहित और अफसाना अंसारी ने भाग लिया। जिसका तालियों के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन हमें हमारे ऐसे वीरों की याद दिलाता है जिन्होंने देश की आजादी के लिए हंसते—हंसते मौत को गले लगा लिया, पर अपने सिद्धांतों से कोई समझौता नहीं किया। इसी बात से छात्र—छात्राओं को भी सीख लेनी चाहिए कि वह देश की संप्रभुता और अखंडता के साथ कोई भी समझौता न करें।
इसी के साथ ABVP के प्रदेश मंत्री आकाश पटेल ने छात्र—छात्राओं को हमारे वीर शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने की सलाह दी साथ ही राष्ट्रप्रेम की भावना बनाये रखने की अपील की।
इसी के साथ संगठन मंत्री रजत सिंह रैकवार ने कहा कि हमारे इन वीरों ने देश के लिए जो बलिदान दिया उसको आज तक याद किया जाता है इसी भावना के साथ हमें भी देश के प्रति कुछ ऐसा काम करना चाहिए जो हमारे बाद भी पूरे देश में हमारी याद को सदा के लिए जीवित बनाये रखे।
इसी के साथ राष्ट्रीय कला मंच की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अपूर्वा सिंह ने छात्र—छात्राओं को अमर शहीदों के जीवन से सीख लेने की अपील की और कहा कि आज देश के ये वीर सपूत हमारे साथ नहीं पर उनके अच्छे कार्य हमें देश के प्रति ईमानदार रहने की प्रेरणा देते हैं जिसे हर भारतीय को अपने जीवन में उतारना चाहिए। मंच का संचालन हर्ष मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रो.आदित्य सिंह, स्वाती रानी, प्रणव पाण्डेय, डॉ.रेखा सिंह, डॉ.अनिल त्रिपाठी, प्रो.एन.के.अग्रवाल, अंशिका शुक्ला, ममता पाण्डेय, कुमारी दीपिका, दिव्या तिवारी, अर्चना गौतम, स्नेहा सिंह, वर्तनी श्रीवास्तव, रॉनी विश्वास ,चलती कुमारी,आकांक्षा श्रीवास्तव,दीप्ती कुमारी के साथ मीडिया टीम से जयकिशन और विवेक साहू उपस्थित रहे।