(www.arya-tv.com) रामनगरी में सरयू तट पर निर्मित हो रहे कोरियाई स्मारक का खास आकर्षण इसका मुख्य मंडप होगा। विशुद्ध कोरियाई शैली में बनाया जा रहा मंडप धीरे-धीरे आकार लेने लगा है। इसी मंडप के नीचे भगवान बुद्ध विराजेंगे। साथ ही किंग सूरो तथा क्वीन हो की प्रार्थना करती प्रतिमाएं भी रहेंगी। इन दिनों कोरियाई आर्किटेक्ट मंडप तैयार कर रहे हैं। इसका निर्माण कोरियाई टीक व चीड़ की लकड़ी से किया जा रहा है। इसकी आयु सौ वर्ष आंकी गई है। इस तरह का कोरियाई स्मारक भारत में सिर्फ अयोध्या में ही है। इसमें कील व कांटे का प्रयोग नाममात्र किया जा रहा है। इन लकडिय़ों को विशेष रूप से काटा गया है, जो एक दूसरे के भीतर ही फिट हो गई हैं। एक-एक लकड़ी की फिङ्क्षटग से आकर्षक मंडप तैयार हो रहा है। इसके शीर्ष पर मिट्टी डाल कर इस पर कोरियाई खपड़ा लगाया जा रहा है। इससे बारिश का पानी आसानी से मंडप से नीचे गिर जाएगा।
