नगर निगम जोन 8 में अवैध प्रतिबन्धित पालीथीन का ट्रक पकड़ा गया

Lucknow
  • नगर निगम जोन 8 में अवैध प्रतिबन्धित पालीथीन का ट्रक पकड़ा गया

अवैध प्रतिबन्धित पालीथीन के विरूद्ध नगर निगम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में राजा बिजली पासी-प्रथम वार्ड के अन्तर्गत ट्रासं पोर्ट नगर पार्किंग 6 के पीछे एफ-454 पर अवैध पालीथीन की सूचना पर क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सुमित मिश्रा द्वारा छापा मारा गया, अवनीश तिवारी उर्फ लल्ला तिवारी के गोदाम से एक बड़ा ट्रक UP83DT1972 लगभग 05 टन अवैध प्रतिबन्धित पालीथीन जब्त करने के साथ गोदाम को तत्काल सील किया गया। गोदाम के मालिक अवनीश तिवारी उर्फ लल्ला तिवारी व वाहन चालक संजय के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाने की संस्तुति की गयी। यह अभियान जोनल अधिकारी 8 अजीत राय, कर अधीक्षक ओम प्रकाश सोनी, क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सुमित मिश्रा व राजस्व निरीक्षक देवी शंकर दुबे व प्रवर्तन दल-296 की उपस्थिति में चलाया गया।

ट्रक के अवैध माल को जब्त करते क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सुमित मिश्रा