सांसद खेल महोत्सव व सरोजनीनगर लीग का शानदार फिनाले: डॉ. राजेश्वर सिंह

Lucknow
  • अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित फुटबॉल फिनाले: डॉ. राजेश्वर सिंह बोले – खेल मैदान जीवन की सबसे बड़ी पाठशाला
  • वो कट्टा देते थे, राजेश्वर सिंह बच्चों को फुटबॉल दे रहे हैं – विपक्ष पर डॉ. दिनेश शर्मा का करारा प्रहार
  • खेल का मैदान : जीवन गढ़ने की पाठशाला, जहाँ हार सम्मान और जीत विनम्रता सिखाती है – डॉ. राजेश्वर सिंह
  • युवा हाथों में रैकेट- फुटबाल: भविष्यवादी राजेश्वर सिंह की जीत, जातिवादी विपक्ष की हार – डॉ. दिनेश शर्मा
  • स्टेला मैरिस और टेक्ट्रो एफसी बने चैंपियन: जय जगत पार्क में खेला गया फुटबॉल चैम्पियनशिप का ग्रैंड फिनाले

लखनऊ। सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एलडीए कॉलोनी स्थित जय जगत पार्क में सांसद खेल महोत्सव एवं विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा निरंतर आयोजित सरोजनी नगर स्पोर्ट्स लीग (चरण–8) के अंतर्गत इंटर-स्कूल एवं इंटर-क्लब फुटबॉल चैम्पियनशिप का भव्य ग्रैंड फिनाले उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती की पूर्व संध्या पर उन्हें समर्पित रहा।

इस अवसर पर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि खेल के मैदान में युवाओं का जो चरित्र निर्माण होता है, वही उन्हें जीवन भर दिशा देता है; खेल से मिलने वाला स्वास्थ्य जीवन भर साथ रहता है। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी जी को स्मरण करते हुए कहा कि 2004 में लखनऊ में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया का परिसर स्थापित होना अटल जी के दूरदर्शी खेल-विजन का परिणाम था। आज उसी प्रेरणा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं सांसद डॉ. दिनेश शर्मा के नेतृत्व में सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजन देशभर में हो रहे हैं।

मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश शर्मा का संबोधन : मुख्य अतिथि सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री का अभिनंदन करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से देशव्यापी स्तर पर सांसद खेल महोत्सव आयोजित हो रहा है। उन्होंने सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने न केवल विविध खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन कराया, बल्कि सांसद खेल महोत्सव को भी उत्कृष्ट स्तर तक पहुँचाया।

डॉ. शर्मा ने के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित खेल महोत्सव के अनुभव साझा करते हुए बताया कि रस्साकशी, वॉलीबॉल जैसे खेलों में सरोजनीनगर के खिलाड़ियों ने निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि जहाँ एक ओर भाजपा खेलों के माध्यम से राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है, वहीं विपक्ष जातिवाद और विभाजन की राजनीति में उलझा है। उन्होंने कहा कि जहाँ पहले युवाओं के हाथ में हथियार थमाए जाते थे, आज सरोजनीनगर में उनके हाथ में फुटबॉल, हॉकी स्टिक और बैडमिंटन रैकेट दिए जा रहे हैं; जहाँ कभी इनाम का अर्थ भय था, आज बच्चे 25 और 50 हजार रुपये के पुरस्कार जीत रहे हैं, यही बदलते भारत की तस्वीर है।

इस चैम्पियनशिप में कुल 44 टीमों (22 इंटर-स्कूल, 22 इंटर-क्लब) ने भाग लिया और 45 रोमांचक मुकाबले खेले गए। ग्रैंड फिनाले में, इंटर-स्कूल वर्ग में स्टेला मैरिस तथा इंटर-क्लब वर्ग में टेक्ट्रो एफसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा विजेता टीमों को ₹50,000, उपविजेता टीमों को ₹25,000 एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन खिलाडियों को भी अलग – अलग श्रेणियों में पुरस्कार राशि प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। गौरतलब है कि युवाओं को फिट, अनुशासित और सकारात्मक दिशा देने के उद्देश्य से 4 दिसंबर 2022 को अंडर-19 गर्ल्स बास्केटबॉल टूर्नामेंट से सरोजनी नगर स्पोर्ट्स लीग की शुरुआत की गई थी। अब तक क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल और बास्केटबॉल सहित विभिन्न खेलों की आठ चरणों में अनेक प्रतियोगिताएँ आयोजित हो चुकी हैं, जिनके माध्यम से हज़ारों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच मिला है।