एक छापेमारी और कैश बरामदगी का बन गया रिकॉर्ड, देश में इतनी दौलत इससे पहले किसी छापे में नहीं मिली

# ## National

(www.arya-tv.com) ओडिशा में कांग्रेस के एक सांसद के परिवार के स्वामित्व वाली शराब उत्पादन कंपनी और उससे जुड़ी कुछ कंपनियों के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी शुक्रवार तड़के खत्म हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दस दिन तक चली छापेमारी में 351 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं

जिसे देश में अब तक किसी छापेमारी में जब्त ‘सबसे अधिक नकदी’ बताया जा रहा है। ओडिशा और झारखंड के अंतिम बचे दो दल जब्त किए गए अपराध में इस्तेमाल दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से निकाले गए डेटा लेकर सुबह के समय परिसरों से रवाना हो गए।

अब की सबसे बड़ी कैश बरामदगी

बौद्ध डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) और इससे जुड़ी कंपनियों के खिलाफ छह दिसंबर को छापेमारी शुरू हुई थी। उन्होंने बताया कि कर अधिकारियों ने इस दौरान वितरकों, कुछ हवाला संचालकों,

कई कंपनियों के अलावा रांची में कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के पारिवारिक आवास पर भी छापेमारी की। सूत्रों ने बताया कि 15 दिसंबर तड़के छापेमारी खत्म हो गई।

सीबीडीटी को भेजी गई रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि प्रक्रिया के अनुसार जांच इकाई ने पूरे अभियान की अंतिम मूल्यांकन रिपोर्ट दिल्ली में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) को भेज दी है। सीबीडीटी कर विभाग का प्रशासनिक निकाय है।

हालांकि न तो कंपनी और न ही साहू ने अब तक आयकर विभाग की कार्रवाई पर कोई आधिकारिक बयान या प्रतिक्रिया जारी की है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समेत विपक्षी दलों ने सांसद पर निशाना साध रखा है।

विभाग ने ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 30-34 परिसरों पर छापेमारी की और इस अभियान के दौरान लगभग तीन किलोग्राम सोने के आभूषण भी जब्त किए गए।