BBAU में ‘विश्व योग दिवस’ के अवसर पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

Lucknow
  • बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में ‘विश्व योग दिवस’ के अवसर पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में दिनांक 21 जून को ‘विश्व योग दिवस’ के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन. एम. पी. वर्मा द्वारा की गयी। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं महात्मा गौतम बुद्ध और बाबासाहेब के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। सर्वप्रथम सभी को विश्व योग दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।इसके पश्चात योग विभाग के डॉ. नरेंद्र सिंह द्वारा कॉमन योग प्रोटोकॉल के अंतर्गत सभी लोगों को विभिन्न प्रकार के सूक्ष्म व्यायाम,आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। जिसके तहत लोगों को विभिन्न आसनों से होने वाले लाभों की जानकारी भी दी गयी । साथ ही आयोजक डॉ. दीपेश्वर सिंह द्वारा योग विभाग, बीबीएयू, योग वैलनेस सेंटर एवं आईयूसी – वाईएस, बंगलौर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 22 मई से 21 जून तक आयोजित ‘योग महोत्सव’ की रिपोर्ट को प्रस्तुत किया गया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन. एम. पी. वर्मा ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा की, योगाभ्यास शरीर को स्वस्थ बनाता है तथा मन को शांत करता है। योग के माध्यम से व्यक्तिगत चेतना एवं प्रकृति के मध्य एक तरह का सामंजस्य स्थापित होता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को योग सम्बन्धी क्रियाकलापों को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान योग महोत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाले प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कुलपति द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन का कार्य डॉ. दीपेश्वर सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अश्विनी कुमार सिंह, डीएसडबल्यू प्रो. एस. विक्टर. बाबू., आईक्यूएसी डायरेक्ट प्रो. राम चंद्रा, विभिन्न संकायों के संकाय अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, योग साधक एवं विश्वविद्यालय के विद्यार्थी मौजूद रहें।