गुरु पर्व पर आशियाना गुरुद्वारे से निकाली गई शोभा यात्रा

Lucknow
  • गुरु पर्व पर आशियाना गुरुद्वारे से निकाली गई शोभा यात्रा

लखनऊ आशियाना गुरुद्वारा से पावर हाउस, आशियाना चौराहा ,विशाल मेगावाट, के सामने से सेक्टर के होते हुए पुनः आशियाना गुरुद्वारा पहुंचे भक्तों ने जगह-जगह चाय पानी का स्टाल भी लगा रखा था और रास्ते में लोगों ने अपने करतब तलवारबाजी इत्यादि दिखाएं इसमें पूर्व नामित पार्षद सर्वजीत सिंह गुरु ग्रंथ साहिब के सम्मान में रोड को झाड़ू से साफ करते हुए नजर आए आशियाना चौराहे पर भक्तों का काफी मात्रा में दिखाई दिये, लोगों को प्रसाद भी वितरण किया गया।