नवरात्रि पर्व में गरबा एवं डांडिया कार्यक्रमों में मर्यादा, समय-सीमा एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ज्ञापन दिया

Lucknow
  • नवरात्रि पर्व में गरबा एवं डांडिया कार्यक्रमों में मर्यादा, समय-सीमा एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ज्ञापन दिया

नवरात्रि पर्व में गरबा एवं डांडिया कार्यक्रमों में मर्यादा, समय-सीमा एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडीएम ज्ञापन दिया। जिसमें प्रमुख रूप से शुभम सिंह गौड़ जिला संयोजक बजरंग दल दक्षिण जिला मंत्री धीरज सोनकर आदि उपस्थित रहे।

निम्नलिखित बिंदुओं पर आवश्यक आदेश जारी करने
का आग्रह किया गया है

  • प्रवेश पर पहचान-पत्र की अनिवार्यता – कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु आधार कार्ड अथवा अन्य सरकारी पहचान-पत्र देखकर ही प्रवेश दिया जाए।
  • केवल श्रद्धालुओं को अनुमति – यह कार्यक्रम धार्मिक हैं, अतः केवल हिंदू समुदाय के श्रद्धालुओं को ही प्रवेश दिया जाए।
  • समय-सीमा का पालन – रात्रि 10:00 बजे के पश्चात कार्यक्रम न चलाए जाएँ ताकि महिला सुरक्षा व ध्वनि प्रदूषण एवं कानून-व्यवस्था पर नियंत्रण बना रहे।
  • अश्लील एवं भड़काऊ गानों पर रोक – केवल धार्मिक एवं सांस्कृतिक गाने ही बजाए जाएँ।
  • सुरक्षा व्यवस्था – पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती कर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।