आगरा में कोरोना के संक्रमितों की बड़ौती के बाद भी एक खुशी की खबर

Agra Zone Health /Sanitation UP

आगरा।(www.arya-tv.com)  ​दीवाली के बाद से आगरा में संक्रमितों की संख्या में लगातार बड़ौती देखने को मिल रही है। संक्रमण में प्रकोप में एक खबर अच्छी निकर कर सामने आ रही है कि वायरस के उभरे वालों की संख्या में तेजी देखने को मिल रहीं है। रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 67 मामले आए थे।

इससे पहले शनिवार शाम को 76 केस रिपोर्ट हुए थे। अब आगरा में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 9165 हो चुकी है। अब एक्टिव केस की संख्‍या कुछ घटकर 704 पर आ चुकी है। मृतक संख्‍या 165 पर आ गई है। अागरा में अब तक कुल 8,296 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं।

रविवार तक 345817 लोगों के टेस्‍ट हो चुके हैं। शनिवार तक 342491 लोगों की जांच हो चुकी थी। ठीक होने की दर मामूली बढ़कर 90.52 फीसद पर आ चुकी है। कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गई। अभी तक कोरोना संक्रमित 165 मरीजों की मौत हो चुकी है।

रविवार को बाह और वेस्ट शिवाजी नगर के एक ही परिवार के तीन तीन सदस्य सहित 67 नए केस आए हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकडा 9165 पहुंच गया है। 55 साल राजपुर चुंगी निवासी सांस संबंधी समस्या से पीडित मरीज को कोरोना संक्रमित होने पर एसएन मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान मौत हो गई। कोरोना संक्रमित 165 मरीजों की मौत हो चुकी है।

वेस्ट शिवाजी नगर के एक ही परिवार के तीन सदस्य, पुरा भजन लाल बाह के एक ही परिवार के तीन सदस्य, एसएन मेडिकल कालेज की जूनियर डाक्टर, सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती शालीमार एन्क्लेव, कमला नगर, निर्भय नगर, बुंदूकटरा, ईदगाह कालोनी, गैलाना रोड, बल्केश्वर निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित 8296 मरीज ठीक हो गए हैं। अब 704 स​क्रिय केस हैं।