खेत में बकरी घुसने पर विवाद.. फिर किया ईंट से वार, युवक की मौत के बाद आरोपी फरार

# ## UP

सीतापुर। थाना क्षेत्र के डेडुवापुर मजरा महमदापुर गांव में बृहस्पतिवार को खेत में बकरी जाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की मौत हो गई। वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मौके का मुआयना करते हुए आरोपी हत्यारे की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उधर गांव में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती भी की गई है।

मानपुर थाना क्षेत्र के डेडुवापुर मजरा महमदापुर गांव निवासी राजू भार्गव (38) की बकरी पड़ोसी सरोज के खेत में चली गई थी। इसी बात पर नाराज होकर सरोज देर शाम को राजू के घर शिकायत लेकर पहुंचा था। बताते हैं यहां दोनों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में सरोज ने ईंट उठाकर राजू के सिर पर मार दी।

जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। राजू को परिजन आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर एसपी अंकुर अग्रवाल पहुंचे उन्होंने एसओ को हत्यारे की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

गांव में तनाव का माहौल देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है। सीओ बिसवां अमन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर कई स्थानों पर दबिश दी है, जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।