दयानन्द वैदिक कॉलेज में 10 दिवसीय फेकल्टी डेव्लपमेंट प्रोग्राम का आरम्भ हुआ

Lucknow
  • दयानन्द वैदिक कॉलेज में 10 दिवसीय फेकल्टी डेव्लपमेंट प्रोग्राम का आरम्भ हुआ
यू0जी0सी0 के अन्तर्गत संचालित मालवीय मिशन टीसर्च ट्रेनिंग सेन्टर के अन्तर्गत 8 दिवसीय एन0ई0पी0 ओरिएन्टेशन एण्ड सेन्सिटाईजेशन कार्यक्रम  4 नबम्वर से 13 नबम्वर 2025 तक फेकल्टी डेव्लपमेंट प्रोग्राम संचालित किया जा रहा है। यह फेकल्टी डेव्लपमेंट प्रोग्राम हंसराज कालेज, दिल्ली विश्वविद्यालय एवं दयानन्द वैदिक कॉलेज, उरई के संयुक्त तत्वावधान में 150 से अधिक प्रतिभागियों के साथ संचालित हो रहा है।
उद्घाटन सत्र में बोलते हुये दयानन्द वैदिक कॉलेज, उरई के प्राचार्य प्रो0 राजेश चन्द्र पाण्डेय ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुये कहा कि सम्भवतः बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी के अन्तर्गत यह पहला फेकल्टी डेव्लपमेंट प्रोग्राम कार्यक्रम है जो एन0ई0पी0 पर आधारित है। शिक्षा उन्नयन, शोध उन्नयन और ज्ञान वृद्धि को ध्यान में रखते हुये सभी प्रतिभागी लाभान्वित होंगे और ज्ञान समृद्ध होकर शिक्षा और शिक्षार्थियों के उन्नयन में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करेंगे।
प्रथम सत्र की रिसोर्स पर्सन प्रो0 शिवानी, दर्शनशास्त्र विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय, चण्डीगढ़ ने प्रतिभागियों को ‘भारतीय ज्ञान परम्परा’ विषय पर सम्बोधित करते हुये बताया कि भारतीय ज्ञान परम्परा एक समृद्ध वैश्विक धरोहर है जो न केवल हमारे समाज या देश के उत्थान की भावना रखती है अपितु वैश्विक समुदाय के प्रति सकारात्मक भाव भी धारित करती है।
द्वितीय सत्र की रिसोर्स पर्सन प्रो0 अंजला कल्सी, एफ0एम0एस0, दिल्ली विश्वविद्यालय ने ‘शोध और विकास’ विषय पर बोलते हुये बताया कि कोई भी समाज तभी प्रगतिशील माना जाता है जबकि वह समकालीन और भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुये नवीन शोध को महत्व प्रदान करता है। साथ ही शोध कार्यो से प्राप्त निष्कर्षो को समाजोपयोगी बनाने पर भी जोर होना चाहिये। सम्भवतः एन0ई0पी0 2020 में इसी मन्तव्य को ध्यान मे रखते हुये शोध को विषेष महत्ता प्रदान की गई है।
आज के इस एन0ई0पी0 ओरिएन्टेशन एण्ड सेन्सिटाईजेशन फेकल्टी डेव्लपमेंट प्रोग्राम में शताधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रथम सत्र का संचालन करते हुये आई0क्यू0ए0सी0 संयोजिका एवं एफ0डी0पी0 कार्यक्रम संयोजिका प्रो0 अलकारानी पुरवार ने कहा कि इस संकाय संवर्द्धन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षण और अधिगम द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को धरातल पर उतारना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति की मूल भावना को ज्ञान, कौशल और नवीन आचरण के माध्यम से हमें न केवल सीखना है अपितु कार्यव्यवहार में उतारना भी है। द्वितीय सत्र का संचालन राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ0 नमो नारायण द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अन्त में धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक-शिक्षा विभाग प्रभारी डॉ0 राजेश पालीवाल द्वारा किया गया।