WhatsApp Security Tips: इन टिप्स से वॉट्सऐप को ज्यादा सुरक्षित बना सकेंगे यूजर्स, जानें डिटेल

# ## Technology

(www.arya-tv.com) वॉट्सऐप लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप्स में से एक है। इसकी मदद से दूसरों से बातचीत करना काफी आसान और सुरक्षित हो जाता है। हालांकि, आप वॉट्सऐप में अपने अनुभव को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए प्राइवेसी और ऑनलाइन सुरक्षा की ओर ज्यादा ध्यान दे सकते हैं। यहां कुछ ऐसे टिप्स बताए गए है, जिसकी मदद से आप पर्सनल मैसेज और फाइलों को और भी अधिक सुरक्षित कर सकते हैं। .

टू स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल करें: अपने वॉट्सऐप अकाउंट के लिए टू स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल करना आपकी प्राइवेसी बढ़ाने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है । इसके लिए आपको केवल इस इन-बिल्ड फीचर को शुरू करना होगा।

अज्ञात लिंक की करें जांच:न केवल वॉट्सऐप पर बल्कि ईमेल से लेकर इंस्टाग्राम डीएम तक सभी पर मलिशियस लिंक मिलना एक बड़ी समस्या है। कभी-कभी आपको उन लोगों से मलिशियस लिंक मिल सकती हैं, जिन्हें आप जानते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ये लोग अस लिंक पर क्लिक करके इसका शिकार बन जाते हैं। इससे बचने के लिए आप इसे किसी भी लिंक-चेकिंग साइट जैसे स्कैनयूआरएल, फिशटैंक, नॉर्टन सेफ वेब पर पेस्ट कर के जांच सकते हैं।

अलग प्रोफाइल पिक्चर का करें इस्तेमाल: क्या आप जानते हैं कि लोग केवल आपकी प्रोफ़ाइल पिक्चर का इस्तेमाल करके आपके बारे में बहुत सारी जानकारी हासिल सकते हैं? अगर आपका प्रोफाइल पिक्चर वॉट्सऐप, फेसबुक या लिंक्डइन जैसे अन्य प्लेटफॉर्म पर समान है, तो लोग अपने वॉट्सऐप प्रोफाइल पिक्चर को डाउनलोड करके आपके फेसबुक पेज या किसी अन्य सोशल मीडिया हैंडल पर पहुंच जाएंगे। इससे आपकी कुछ जानकारी जैसे नाम या आप कहां काम करते हैं, इनके सामने आ सकती है।