(www.arya-tv.com) मुंबई से पूर्वांचल आने व जाने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से मुंबई (बांद्रा टर्मिनस) के बीच एक जोड़ी समर स्पेशल (ग्रीष्मकालीन) ट्रेन चलाने की घोषणा की है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार यह ट्रेन 15 अप्रैल से 25 जून तक 11 फेरा में चलाई जाएगी। इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 कोच लगेंगे। यात्रियों को जनरल टिकट पर यात्रा की सुविधा मिलेगी।
05053 नंबर की गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस समर स्पेशल 15 अप्रैल से प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से सुबह 04.10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, मथुरा होते हुए दूसरे दिन शाम 04.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर समर स्पेशल 16 अप्रैल से प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से रात 07.25 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन वापी, सूरत, रतलाम, कोटा, मथुरा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोंडा व बस्ती के रास्ते तीसरे दिन सुबह 06.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग का रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह माहौल में मनाया गया। प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर अनिल कुमार मिश्र ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह सम्मान और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा। जो पुरस्कृत नहीं हुए हैं, वे भी प्रेरित होंगे। इस मौके पर मुख्य सिग्नल इंजीनियर एके वर्मा, मुख्य संचार इंजीनियर प्रशांत किशोर राय, मुख्य सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर (नियोजन) जीपीएस नारायण और उप मुख्य सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर (पीएंडडी) डीएन तिवारी आदि इंजीनियर और संबंधित कर्मचारी मौजूद थे।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर स्थित भंडार विभाग में क्रय अधिकारियों की बैठक में नए वित्तीय वर्ष की खरीदारी का चार्ट तैयार हुआ। अध्यक्षता करते हुए प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक डीके श्रीवास्तव ने कांट्रैक्ट पीरियड के लिए प्राप्त स्टाकमदों की मांगों पर निविदा जारी करने का निर्देश जारी किया।
उन्होंने ए कटेगरी मदों के कवरेज के लिये कान्ट्रैक्ट पीरियड एक जून और सी कटेगरी के मदों के लिए कान्ट्रैक्ट पीरियड एक अगस्त सुनिश्चित किया। बैठक में मुख्य सामग्री प्रबंधक एके तिवारी, मुख्य सामग्री प्रबंधक चन्द्रपाल और अनिल कुमार गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।