द कश्मीर फाइल्स के दूसरे वीकेंड का बिजनेस 50 करोड़, कश्मीरी पंडितों की कहानी के आगे बच्चन पांडे भी फेल

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)’द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए कीर्तिमान रच रही है। ये दूसरे वीकेंड में ये बाहुबली और दंगल के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने रविवार को 26.20 करोड़ का बिजनेस किया है। शनिवार और रविवार दोनों दिन मिलाकर फिल्म की कमाई 50 करोड़ रही। वहीं 18 मार्च को रिलीज हुई अक्षय कुमार की बच्चन पांडे की शनिवार और रविवार की कमाई कुल मिलाकर 24 करोड़ ही रही।

11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर अब तक 167.45 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई है। अपने दूसरे हफ्ते के शुरुआती 3 दिनों (शुक्रवार, शनिवार, रविवार) को फिल्म का बिजनेस 70 करोड़ से ज्यादा रहा।

बच्चन पांडे हुई फेल
18 मार्च को रिलीज हुई अक्षय कुमार की बच्चन पांडे भी द कश्मीर फाइल्स की स्पीड कम नहीं कर पाई। उलटे बच्चन पांडे को ही इस फिल्म से कड़ी टक्कर मिली और फिल्म तीसरे दिन यानी रविवार को मात्र 12 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई है। लॉन्ग वीकेंड होने के बावजूद स्टार पावर से लैस अक्षय की बच्चन पांडे ने कमाई में कोई उछाल नहीं बना पाई। फिल्म ने अब तक टोटल 37.25 करोड़ रुपए का बिजनेस कर पाई है।

तीन साल की रिसर्च के बाद बनीं फिल्म
द कश्मीर फाइल्स की रिसर्च और स्क्रिप्टिंग में डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और राइटर सौरभ पांडे को लगभग साढ़े तीन साल का समय लगा है। 12 करोड़ की लागत में बिना किसी बड़े स्टार के ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म है, हर दिन 20% से 30% का उछाल बनाए हुए है। इतना ही नहीं फिल्म वीकेंड के साथ ही वीक डेज में भी अपनी कमाई में बढ़त बनाए हुए है। जो इससे पहले किसी भी स्टार की फिल्म के बिजनेस में नहीं देखने को मिला है। पहले दिन फिल्म को पूरे देश में महज 600 स्क्रीन ही मिली थीं। लेकिन ऑडियंस के रिस्पांस देख इसकी स्क्रीन काउंट भी बढ़क 4000 हो गई हैं।