सिर्फ 2 साल में बॉलीवुड पर छा गए गुरु रंधावा

Fashion/ Entertainment

पंजाबी गायक गुरशरणजोत सिंह रंधावा उर्फ गुरु रंधावा ने मात्र 2 साल में ही बॉलीवुड में ऐसे झंडे गाड़े कि बड़े-बड़े सिंगर्स उनके सामने पानी मांगने लगे। लाहौर, पटोला, हाई रेटेड गबरू, दारु वरगी, रात कमल है, बन जा रानी जैसे गाने गाने वाले गुरु का जन्म का 30 अगस्त 1991 को पंजाब के गुरदासपुर जिले में हुआ था। आज उनका जन्मदिन है।
गुरु रंधावा ने अपने करियर की शुरुआत छोटे-छोटे शोज से की थी। इसके बाद वो दिल्ली आ गए और यहां उन्होंने कई ग्रुप्स के साथ जुड़कर गाना शुरू कर दिया। दिल्ली में रहते हुए ही उन्होंने उन्होंने अपना एमबीए पूरा किया।
गुरु की बढ़ती पॉपुलैरिटी ने उन्हें कम समय में काफी फेमस कर दिया। रैपर बोहेमिया ने उन्हें “गुरु” नाम दिया। इसके पीछे वजह थी कि उनका नाम काफी बड़ा था। गुरु नाम से उन्हें अच्छी पहचान मिली।
गुरु ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2017 में फिल्म हिंदी मीडियम से की। उनका गाना हिट हुआ और यही से गुरु का नया सफर शुरू हुआ। इसके बाद वो सलमान खान के दबंग टूर का हिस्सा बने। उनका सबसे ज्यादा देखे जाने वाला गाना ‘लाहौर’ को यूट्यूब पर 780 मिलियन (78 करोड़) से अधिक बार देखा गया है।