अंबेडकरनगर में ड्यूटी से नदारद 15 वाहनों पर होगी कार्रवाई:डीजल पर्ची लेने के बाद गाजीपुर में ड्यूटी में नहीं पंहुचे

# ## UP

(www.arya-tv.com)विधानसभा निर्वाचन 2022 के सातवें चरण के निर्वाचन के लिए जनपद अम्बेडकर नगर से आवंटित कुल 50 वाहनों को अधिग्रहित कर डीजल पर्ची सहित जनपद गाजीपुर के लिए भेजा गया था, लेकिन वाहन प्रभारी गाजीपुर द्वारा बताया गया कि 50 वाहन में मात्र केवल 35 वाहन ही पंहुचे, शेष 15 वाहन डीजल पर्ची लेने के उपरांत भी उपस्थित नहीं हुए। वाहनों के न पंहुचने से हड़कम्प मच गया। जिसके बाद सभी वाहन मालिक को नोटिस जारी किया गया है।

15 वाहन ड्यूटी के नहीं पंहुचे

विभाग के मुताबिक डीजल पर्ची लेने के बाद15 वाहन ड्यूटी पर नहीं गए। इन वाहनों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 व मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में शासकीय कार्य मे बाधा डालने की मंशा से वाहन उपलब्ध न करने एवं अन्य धाराओ में यथोचित कार्यवाही की जाएगी। एआरटीओ गाजीपुर ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम की धारा 86 के अंतर्गत कार्यवाही हेतु आरटीए अम्बेडकरनगर को पत्र प्रेषित किया जा रहा है।

कारण बताओ नोटिस जारी

एआरटीओ अंबेडकरनगर बीडी मिश्रा ने बताया कि डीजल पर्ची लेने के बावजूद 15 वाहन ड्यूटी पर नहीं गए हैं। इनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी वाहन स्वामियों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।