ट्रेन से कटकर युवक की मौत:मेरठ में नूर नगर हॉल्ट के पास हुआ हादसा

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ में बृहस्पतिवार रात नूर नगर हॉल्ट के पास युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। रात में पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा की युवक का शव रेलवे ट्रैक पड़ा है। शव के दो टुकड़े हो चुके थे। पुलिस ने शव को मेडिकल मोर्चरी भेज दिया है। पुलिस ने बताया की युवक के शव की पहचान 30 साल के रिजवान के रूप में हुई है।

यह है पूरा मामला

लिसड़ीगेट क्षेत्र के नूर नगर हॉल्ट के पास बृहस्पतिवार रात आठ बजे शराब के नशे में एक युवक घूम रहा था। युवक ने कहा भी था की ट्रेन आ जाएगी। कुछ देर बाद युवक वहां नहीं मिला। रात में युवक के ट्रेन से कटने की जानकारी मिली।

ट्रेन भी रोककर दिखा दूंगा

नूरनगर हॉल्ट के पास रहने वाले समीर ने बताया की युवक देर शाम से ही शराब के नशे में थे। जो कई बार आते जाते हुए बोल रहा था की ट्रेन रोककर दिखा दूंगा। जिसके बाद युवक को घर जाने की सलाह दी। लेकिन उसके बाद पता नहीं कब युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। पुलिस ने बताया की युवक लिसाड़ीगेट के समर गार्डन का रहने वाला रिजवान था। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है।