वाराणसी (www.arya-tv.com) निर्वाचन आयोग के निर्देश तहत विधानसभा चुनाव में इस बार प्रत्येक बूथ पर एएमएफ (एश्योर्ड आफ मिनिमम फैसिलिटी) की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश है। आरओ की ओर दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि सभी बूथ पर शौचालय, पेयजल की मुक्कमल व्यवस्था, हेल्प डेस्क, दिव्यांजन के लिए रैंप, बुजुर्ग वोटरों की मदद के लिए वालिंटियर आदि की व्यवस्था रहेगी। यह व्यवस्था सुनिश्चित करा ली गई है।
निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन तहत एएमएफ की व्यवस्था को यहां समस्त बूथ पर निर्धारित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा की ओर से पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं । बकायदा इसकी जिम्मेदारी विधानसभावार तैनात आरओ को दी गई थी। सभी को निर्देशित किया गया था कि बूथो का सत्यापन कर लें। आयोग की ओर से निर्धारित सभी मूलभूत सुविधा सुनिश्चित कराएं। यह सुविधाए न रहने पर काईवाई भी होगी।
राजस्व व पंचायत विभाग को बूथों को ठीक कराने की दी गई थी जिम्मेदारी : जिले में अधिकतर बूथ पंचायत भवन, स्कूल, कालेज में हैं। इसलिए एएमएफ की सुविधा स्कूल प्रबंधन के साथ हीजिला पंचायत राज अधिकारी व राजस्व विभाग के लेखपाल को सौंपी गई। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि समय से पेयजल, शौचालय, रैंप व बाउंड्री की व्यवस्था करा लें। यह सुविधाएं नहीं होगी तो सीधे तौर पर जिम्मेदारी तय कर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई होगी।
प्रेक्षक भी करेंगे मौका मुआयना : निर्वाचन आयोग ने विधानसभावार सामान्य प्रेक्षक की तैनाती कर दी है। कुछ प्रेक्षक आ गए हैं। कुछ आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि एक बार प्रेक्षक भी कुछ बूथों का सत्यापन कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से सभी आरओ को निर्देशित किया गया है कि तत्काल एक बार पुनः: बूथों का सत्यापन कर लें, कमियां हो तो तत्काल ठीक करा लें।