पत्रलेखा से शादी के बाद राजकुमार राव का लाइफ को लेकर नजरिया बदला

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) एक्टर राजकुमार राव ने पत्रलेखा को 11 साल डेट करने के बाद शादी की है। कपल नें नवंबर 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के बाद अब उन्होंने एक इंटरव्यू में मैरिड लाइफ की मजेदार बातें शेयर की हैं। उन्होंने कहा, हम अभी पति पत्नी होने की प्रैक्टिस कर रहे हैं। लॉकडाउन में साथ रहने के बाद हमने शादी करने का फैसला किया था।

काफी अच्छा महसूस हो रहा है
इंटरव्यू में राजकुमार ने बताया, ‘पत्रलेखा से शादी करने के बाद काफी अच्छा महसूस हो रहा है। वह मेरी बेस्ट फ्रेंड, मेरा प्यार, मेरी फैमिली मतलब मेरा सबकुछ है। कुछ दिनों के लिए हम साथ रहने लगे थे। मैं अक्सर शूटिंग की वजह से बाहर ही रहता था और वह भी अपने शूट्स में बिजी रहती थी। लेकिन पिछले दो साल से जब से लॉकडाउन लगा, तब हमें साथ में रहने के लिए समय मिला। इसके बाद हमें इस बात का एहसास हुआ कि हम अपनी पूरी लाइफ एक-दूसरे के साथ बिता सकते हैं। जिसके बाद हमने शादी करने का फैसला किया।’

 खुद को कंप्लीट महसूस कर रहा हूं
एक्टर ने आगे कहा, ‘पत्रलेखा से शादी के बाद अब मैं खुद को कंप्लीट महसूस कर रहा हूं। वैसे मैं और पत्रलेखा फिलहाल पति-पत्नी होने की प्रैक्टिस कर रहे हैं। मुझे मस्ती में उसको वाइफ बुलाना अच्छा लगता है। मूवी देखने को लेकर कहा, अगर मैं शहर से बाहर हूं और मेरे आस-पास पत्रा नहीं होती तब मैं अकेले मूवी देखने जाता हूं।’