यूपी चुनाव 2022: प्रतापगढ़ की इस सीट पर वर्ष 1991 में भाजपा को जनता दल ने दी थी पराजय

Prayagraj Zone UP

(www.arya-tv.com) वर्ष 1991 के विधान सभा चुनाव की। उस चुनाव में प्रतापगढ़ में भाजपा की लहर में बीरापुर सीट पर कमल को पीछे कर जनता दल का चक्र आगे निकल गया था। उस समय भाजपा को जहां पांच सीटों पर कामयाबी मिली थी, वहीं जनता दल का परचम श्याद अली ने बीरापुर सीट पर लहराया था। हालांकि रामपुर खास की सीट कांग्रेस के कब्जे में आई थी।

बीरापुर सीट पर जलता दल के प्रत्‍याशी श्‍याद अली जीते थे

बीरापुर सीट पर जनता दल के प्रत्याशी श्याद अली निर्वाचित हुए थे। खासियत यह रही कि श्याद अली अन्य छह सीटों से निर्वाचित विधायकों से सबसे अधिक 30,388 मत पाए थे, लेकिन उनकी जीत सबसे कम मत (372) से हुई थी। भाजपा के प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण पांडेय गुरुजी दूसरे स्थान पर थे। गड़वारा के विधायक रमेश बहादुर सिंह को 27,253 मत, पट्टी के विधायक शिवाकांत ओझा को 27,137 मत, रामपुर खास के विधायक प्रमोद तिवारी को 26,905 मत, सदर के विधायक बृजेश शर्मा को 26,113 मत, कुंडा के विधायक शिव नारायण मिश्र को 21,197 मत और बिहार के विधायक सुरेश भारती को 19,236 मत मिले थे।