(www.arya-tv.com) शहर में शनिवार सुबह से बारिश का सिलसिला जारी है, यहां बीते दों दिनों से आसमान पर बादल छाए हुए थे और मौसम विभाग भी बूंदाबांदी की संभावना जता रहा था। इसकी वजह हिमालय के आसपास पश्चिमी विक्षोभ होने से आ रही बर्फीली हवाओं और बंगाल की खाड़ी व अरब सागर से आ रही नम हवाएं हैं, जिनसे बारिश हो रही है।
लगातार बारिश के बीच तापमान में फिर गिरावट आने से गलन में इजाफा हो गया है। सर्द हवाओं और कड़ाके की ठंड ने ठिठुरन बढ़ा दी है। मौसम वैज्ञानिकों ने अभी तीन दिन तक गरज, चमक और तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग की मानें तो कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। कृषि विज्ञानियों ने एेसे मौसम में किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है, क्योंकि इससे फसलों पर ज्यादा असर पड़ेगा। इस मौसम में किसान खाद व दवाओं का छिड़काव स्थगित करें।