पंचकूला। हरियाणा कंप्यूटर शिक्षक संघ गुरुवार को भी धरने पर रहा। अनिश्चितकालीन धरने के तीन दिन पूरे हो चुके हैं। प्रदेशभर के 2200 कंप्यूटर शिक्षक पंचकूला में इकठ्ठे हो रहे हैं। शिक्षा विभाग में स्थायी समायोजन की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। इस मौके पर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था। पिछले कई वर्षों से रोजगार की लड़ाई लड़ रहे प्रदेश भर के 2200 कंप्यूटर टीचर्स ने एक बार फिर से मनोहर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
वर्षों पुरानी एक ही मांग को लेकर प्रदेश के कंप्यूटर शिक्षक एक बार फिर से पंचकूला स्थित हैफेड धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। गुरूवार को प्रदेशभर के कंप्यूटर शिक्षकों ने शिक्षा विभाग का घेराव कर शिक्षा सदन के गेट को जाम कर दिया। सदन के गेट पर ही कंप्यूटर शिक्षक और पुलिस प्रशासन के बीच जमकर तकरार हुई।
जहां पुलिस प्रशासन ने टीचर्स को हटाने का प्रयास किया तो वही गुस्साए कंप्यूटर शिक्षक गेट के बाहर ही बैठ गए। आखिरकार 2 घंटे के इंतजार के बाद प्रशासन द्वारा कंप्यूटर शिक्षकों की बैठक शिक्षा विभाग के निदेशक अशोक कुमार शर्मा के साथ करवाई गई। बैठक में विभाग के निदेशक ने कंप्यूटर शिक्षकों की मांग को सुनत