(www.arya-tv.com) यूक्रेन के मुद्दे पर अमेरिका और रूस में तनाव बढ़ता जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोजिमिर जेलेंस्की से बातचीत की। दूसरी तरफ, चीन ने एक बार फिर ताइवान पर दबाव बनाने के लिए उसके डिफेंस में अपने फाइटर जेट्स भेजे। यहां पढ़िए दुनिया की टॉप पांच खबरें।
अमेरिका चुप नहीं बैठेगा
बाइडेन ने सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बातचीत की। अमेरिकी राष्ट्रपति ने जेलेंस्की को भरोसा दिलाया कि अगर रूस ने उनके देश पर हमला किया तो अमेरिका चुप नहीं बैठेगा। बाइडेन ने कहा- हम रूस के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेंगे। जेलेंस्की से बातचीत के कुछ दिन पहले बाइडेन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से भी फोन पर बातचीत की थी।
सख्त आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाएंगे
50 मिनट की इस बातचीत में बाइडेन ने साफ कर दिया था कि रूस अगर यूक्रेन पर हमला करता है तो उसके खिलाफ सख्त आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाएंगे। दूसरी तरफ, रूस ने साफ कर दिया है कि वो अमेरिकी दबाव के आगे झुकने को तैयार नहीं है। यूक्रेन के मुद्दे पर अमेरिका और रूस अधिकारी इस महीने के आखिर में जिनेवा में मीटिंग करने वाले हैं। अमेरिका को नाटो और पश्चिमी देशों का समर्थन हासिल है।
