(www.arya-tv.com) यूपी के चुनावी माहौल में कोविड संक्रमण की चिंता सरकार नहीं कर रही। भले ही 2 दिन में कोविड के केस डबल हुए जा रहे हों। यूपी में ढिलाई हो रही है, लेकिन पड़ोसी राज्यों में कड़ाई और दवाई पर जोर है। कोविड की गाइडलाइन को सख्ती से लागू कराया जा रहा है। मिनी लॉकडाउन जैसे हालात हैं। नो मास्क, नो सर्विस लागू है। ये सारे प्रयास कोविड को काबू में करने के हो रहे हैं। यूपी में पूरी मशीनरी चुनाव कराने में लगी हुई है।
2 दिन में कोविड केस 2 गुना तक बढ़ रहे हैं
- 27 दिसंबर को प्रदेश में 40 मरीज मिले
- 1 जनवरी को एक्टिव केस 1211 तक पहुंच गए
- यूपी में बीते सात दिनों में हर 2 दिन में कोविड केस 2 गुना तक बढ़ रहे हैं
- 4 बच्चों में भी कोविड संक्रमण मिला
- दिल्ली के आस-पास के जिलों में कोविड का जोर
- लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, गौतम बुद्ध नगर में ज्यादा मरीज
कोई राजनीतिक पार्टी कोविड का जिक्र तक नहीं कर रही
भाजपा सूबे में जन विश्वास यात्रा के जरिए माहौल अपने पक्ष में करने में जुटी है। इसमें भाजपा के सभी दिग्गज नेता मैदान में उतरे हुए हैं। वहीं समाजवादी पार्टी का विजय रथ यात्रा लोगों के बीच है। प्रियंका गांधी भी जनसभा और लोगों के बीच पहुंच रही है। यूपी के सियासी माहौल में कोई राजनीतिक पार्टी कोविड के बढ़ते संक्रमण का जिक्र तक नहीं कर रही है।