स्पाइस जेट की फ्लाइट ने टेक-ऑफ की मंजूरी के बिना ही राजकोट से दिल्ली के लिए उड़ान भरी

# ## National

(www.arya-tv.com) स्पाइस जेट की एक फ्लाइट ने पिछले हफ्ते एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से टेक-ऑफ की मंजूरी लिए बिना ही उड़ान भर दी थी। यह गुजरात के राजकोट से दिल्ली की फ्लाइट थी। इसे लेकर डायरेक्टर-जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने जांच शुरू कर दी है। राजकोट एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने बताया कि इस मामले में डिटेल रिपोर्ट एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के हेडक्वार्टर और DGCA को सौंप दी गई है।