(www.arya-tv.com)को विड केसेस लगातार बढ़ रहे हैं और नाईट कर्फ्यू ने फिल्मों की रिलीज डेट और स्क्रीनिंग अफेक्ट करने के बाद अब शूटिंग भी होल्ड होने लगी हैं। वहीं कुछ फिल्में की शूटिंग डेट आगे भी खिसक रही हैं। उत्तराखंड में नाईट कर्फ्यू और कोविड केसेस में बढ़ोत्तरी के चलते जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर की मलयाली रीमेक की शूट फिलहाल होल्ड पर चली गई है।
शूटिंग जनवरी के पहले हफ्ते से होनी थी
फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि फिल्म की शूटिंग जनवरी के पहले हफ्ते से होनी थी, मगर कोविड के चलते मेकर्स नई रणनीति बनाने को मजबूर हो गए हैं। उनकी कोशिश थी कि जनवरी से मार्च तक 70 दिनों में फिल्म की शूट कंप्लीट कर ली जाए। अर्जुन की कोविड रिपोर्ट आज ही पॉजिटिव आई है। ऐसे में इस फिल्म के अलावा उनकी आसमान भारद्वाज की फिल्म की शूट भी होना तय था। अर्जुन को इससे पहले भी कोविड हुआ था। तब उनकी रकुल प्रीत सिंह के साथ वाली फिल्म का शूट प्रभावित हुआ था।
फिल्म के ज्यादातर नाईट सीक्वेंस
विक्की कौशल तो एमपी में अपनी अपकमिंग फिल्म शूट कर रहे थे, मगर कटरीना कैफ की ‘मेरी क्रिसमस’ की शूट टल गई है। कटरीना सात जनवरी से इसकी शूटिंग शुरू करने वाली थी, मगर मेकर्स यह कर पाने में असमर्थ हैं। उसकी दो वजहें सामने आ रही हैं। कटरीना के करीबियों ने बताया, ‘एक तो फिल्म के ज्यादातर नाईट सीक्वेंस हैं। उन्हें मुंबई के लाइव लोकेशनों पर शूट करना है। वह मुमकिन नहीं है, क्योंकि मुंबई में नाईट कर्फ्यू लागू है। मेकर्स ने प्लान बी के लिए संडे को मीटिंग बुलाई थी। माथापच्ची की गई कि स्टूडियो में शूट कर ली जाए, मगर क्रिएटिव टीम ने स्क्रिप्ट की मजबूरियां गिनाईं।
मुंबई प्रशासन का रुख बेहद सख्त
मुंबई के अलग-अलग लोकेशन फिल्म में अहम किरदार की तरह मौजूद हैं। फिल्म के ज्यादातर नाईट सीक्वेंस है। ऐसे में वहां लाइव लोकेशनों की जरूरत है। स्टूडियो को लेकर मुंबई प्रशासन का रुख बेहद सख्त है। उन्होंने स्टूडियो मालिक को सीधी चेतावनी दी हुई है, रात नौ बजे के बाद स्टूडियो में कामकाज जारी रहा तो उन पर FIR की जाएगी। स्टूडियो में साथ ही लाइव लोकेशनों को क्रिएट करना मुश्किल है। लिहाजा सात जनवरी से शूटिंग का प्लान फिलहाल टाल दिया गया है। हालाकि मेकर्स को कटरीना ने नए साल में मार्च तक की तारीखें दी हुई हैं। तब तक के शेड्यूल में मेकर्स उनसे कभी भी शूट करवा सकते हैं।’
इसे 17 जनवरी तक पोस्टपोन किया है
कटरीना कैफ की ‘मैरी क्रिसमस’ की शूट भले टल गया हो, पर उनकी तारीखों का इस्तेमाल ‘टाईगर-3’ में होगा। इसका दिल्ली शेड्यूल जनवरी के पहले वीक में शुरू होना था, मगर मौजूदा हालातों में मेकर्स ने इसे 17 जनवरी तक पोस्टपोन किया है। ताकि कटरीना भी वहां वह शेड्यूल जॉइन करने की सिचुएशन में हों।
‘पठान’ की शूट भी रीशिड्यूल हो रही है
सूत्रों ने कन्फर्म किया कि ‘टाईगर3’ के अलावा ‘पठान’ की शूट भी रीशिड्यूल हो रही है। शाहरुख खान ने 20 दिसंबर के बाद से फिल्मों और विज्ञापनों की शूटिंग शुरू की ही थी। शाहरुख ने 20,21, 22 को तीन दिन एक कोल्ड ड्रिंक के विज्ञापन और 27 दिसंबर को एक ऑनलाइन गेमिंग शो का एड शूट किया था। जनवरी में दीपिका पादुकोण के न्यू ईयर वेकेशनों की छुट्टियों से वापसी पर सब स्पेन जाने वाले थे, मगर यूरोप में ओमिक्रॉन के बढ़ते केस के चलते जनवरी में वहां जाना टाल दिया गया है। उसकी बजाय मेकर्स फरवरी में स्पेन का शेड्यूल प्लान कर रहें हैं। वहां मेकर्स गानों के साथ-साथ फिल्म के टॉकिंग सीन भी फिल्माने वाले हैं। इस तरह पठान पर अभी स्पेन के 20 से 25 दिनों का शूट बाकी है।