(www.arya-tv.com) कानपुर के इत्र कारोबारी के घर से छापेमारी के दौरान 150 करोड़ रुपये कैश मिलने के बाद जीएसटी इंटेलिजेंस ने कारोबारी पीयूष जैन को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए इशारों में अखिलेश यादव पर निशाना साधा हैं।
नोटबंदी का ज़िक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज पैसा दीवारों से निकल रहा है, कमरे नोटों से भरे पड़े हैं। अब जनता को समझ में आ रहा होगा कि बबुआ नोटबंदी का विरोध क्यों करता था।
मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने अपने दुसरे ट्वीट में कांग्रेस, एसपी और बीएसपी पर हमला बोलते हुए कहा कि लंबे समय तक शासन करने वाली कांग्रेस, सपा और बसपा की विकासपरक सोच नहीं थी। कांग्रेस पार्टी से पूछा जाना चाहिए कि उसने प्रदेश और देश में साढ़े 5 दशक तक शासन किया फिर प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज क्यों नहीं बन पाया?
पीयूष को कानपुर से अहमदाबाद ले जाया जा सकता है
कानपुर में जीएसटी के संयुक्त आयुक्त सुरेंद्र कुमार ने रविवार को बताया कि पीयूष जैन को टैक्स चोरी के आरोप में कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि पीयूष को आगे की कार्यवाही के लिए कानपुर से अहमदाबाद ले जाया जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक, पिछले गुरुवार को पीयूष जैन के विभिन्न परिसरों में हाल में मारे गए छापे के दौरान सोने और चांदी समेत कुल 257 करोड रुपए की संपत्ति बरामद की गई थी। बरामद रकम कथित रूप से एक माल ट्रांसपोर्टर द्वारा नकली चालान और बिना ई-वे बिल के माल भेजने से जुड़ी है।
सारा पैसा मेरा नहीं है: पीयूष जैन
पूछताछ के दौरान पीयूष जैन ने बताया है कि सारा पैसा मेरा नहीं है। पूछताछ के दौरान जैन ने जांच अधिकारियों को अलग-अलग कहानियां बताई। जांच अधिकारियों को इन कहानियों पर शक है। पैसे के स्रोत को लेकर लगातार छापेमारी जारी पीयूष जैन को जीएसटी की टीम रिमांड पर लेगी।