ब्रिटेन में कोरोना वायरस से हाहाकार, 24 घंटे में रिकार्ड 1.22 लाख मामले

# ## International

(www.arya-tv.com) कोरोना महामारी को लेकर ब्रिटेन से बेहद ही डरावने आंकड़े सामने आ रहे हैं। 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 1,22,186 नए मामले मिले हैं और 137 मौतें हुई हैं। वहीं, एक प्रारंभिक सांख्यिकी माडल आंकड़ों के मुताबिक पिछले हफ्ते लंदन में कोरोना से हर 20वां व्यक्ति संक्रमित हुआ। समाचार एजेंसी रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के चलते क्रिसमस और उसी पूर्व संध्या पर तीन हजार से ज्यादा उड़ानें रद कर दी गई हैं।

तीन दिनों से एक लाख से ज्यादा मामले

ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक लगातार तीन दिनों से एक लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को 1,19,789 मामले मिले थे, जबकि बुधवार को 1.06 लाख केस सामने आए थे। गुरुवार के 147 मौतों की तुलना में शुक्रवार को कुछ कम 137 मौतें हुईं।

पाकिस्‍तान से आए विमान के बाद मामले बढ़े

अधिकारियों के मुताबिक पाकिस्तान से एक विमान के आने के बाद शहर में संक्रमण के मामलों में तेजी आई थी। अब नए मामले कम हो रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि 23 दिसंबर को शहर में 49 मामले पाए गए, लेकिन स्थानीय स्तर पर संक्रमण रोकने के लिए लाकडाउन जैसा सख्त कदम उठाया गया।