पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से होगी शुरू, इस तरह ​करें रजिस्ट्रेशन

# ## Education

(www.arya-tv.com) पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE 2022) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से यानी कि 24 दिसंबर, 2021 से शुरू हो रही है। पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली पश्चिमके लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू होकर 10 जनवरी तक चलेगी। ऐसे में जो भी छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे ऑफिशियल पोर्टल wbjeeb.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। वहीं इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 18 से 23 अप्रैल के बीच में जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा का पूरा शेड्यूल चेक करने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन केा अच्छी तरह चेक कर ले।

इन तारिखों का रखें ध्यान

ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआत- 24 दिसंबर, 2021

आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 10 जनवरी, 2022

WBJEE एडमिट कार्ड 2022 18 से 23 अप्रैल, 2022

WBJEE 2022 परीक्षा तिथि 23 अप्रैल, 2022

WBJEE 2022 रजिस्ट्रेशन के लिए ऐसे करें अप्लाई

आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट – wbjeeb.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, ‘यहां WBJEE 2022 के लिए पंजीकरण करें।’ अब आवेदन पत्र तक पहुंचने के लिए अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें। सभी विवरण देकर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके इसे भरना शुरू करें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें। अब आपका WBJEE 2022 आवेदन पत्र जमा किया जाएगा।भविष्य के संदर्भों के लिए इसकी एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करें।