रोहिणी कोर्ट गोगी हत्याकांड मामले में पुलिस ने दायर की चार्जशीट

# ## National

(www.arya-tv.com) रोहिणी कोर्ट के सनसनीखेज शूटआउट मामले में दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दायर की है. सूत्रों के अनुसार, 111 पेज की चार्जशीट में कई अहम खुलासे किए गए हैं. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि दिल्ली पुलिस की जांच में पता चला है कि रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या के लिए गैंगस्टर टिल्लू ने दोनों शूटरों को एक महीने की ट्रेनिंग दिलाई थी.

वकीलों जैसे दिखने और उनके जैसा प्रोफेशनल व्यवहार करने की यह ट्रेनिंग हुई थी. आरोपी उमंग के घर हैदरपुर में यह ट्रेनिंग हुई थी जो पेशे से वकील है. क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट में मंडोली जेल में बंद टिल्लू द्वारा योजना तैयार करने से लेकर उसे पूरी करने तक की घटना की पूरी जानकारी दी है. गौरतलब है कि 24 सितम्बर को रोहिणी कोर्ट नम्बर 207 में दो शूटरों ने जितेंद्र गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी थी, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों शूटर भी मारे गये थे.

इसके बाद टिल्लू ने नेपाली शूटर को वापस जाने के लिए कहा. उमंग अपने दोस्त की कार में तीनों शूटरों को लेकर रोहिणी कोर्ट में पहुंचा था. तीनों शूटर पैदल ही कोर्ट के अंदर गये जबकि उमंग कार से अंडरग्राउंड पार्किंग में गया. उमंग वहां से हथियार लेकर कोर्ट के सामने बाथरूम में तीनों शूटर से मिला. इसके बाद वो नेपाली शूटर के साथ कार लेकर बाहर चला आया.

उमंग को गोगी समेत दोनों शूटरों की मौत का पता चला तो वह घबरा गया.उसने तुरंत सिम को तोड़कर और सीसीटीवी को डीवीआर को निकालकर रसोईघर की चिमनी में छिपा दिया.वारदात में कुल 9 मोबाइल नम्बरों का इस्तेमाल हुआ ,जिसमें एक नम्बर विदेश का है. केवल वॉट्स एप या सिग्नल एप के जरिये हो बात होती थी.इनमें कई नम्बर फ़र्ज़ी दस्तवेज़ों के जरिये लिए गए थे. टिल्लू को जेल में लगे टीवी से गोगी की हत्या का पता चला, लेकिन जब उसे पता चला कि दोनों शूटर भी मारे गये हैं तो उसने अपना फोन तोड़कर फेंक दिया था.