अगले साल जनवनरी में आ रही है Realme GT 2 सीरीज, जानें क्या है होगी ​कीमत

# ## Technology

(www.arya-tv.com) रियलमी (Realme) ने अपनी चर्चित स्मार्टफोन सीरीज रियलमी जी 2 (Realme GT 2) की लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। इस सीरीज के तहत दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन रियलमी जीटी 2 (Realme GT 2) और रियलमी जीटी 2 प्रो (Realme GT 2 Pro) को पेश किया जा सकता है। इन दोनों स्मार्टफोन में पावरफुल चिपसेट दी जा सकती है। इसके अलावा अगामी फोन्स में एमोलेड स्क्रीन, ट्रिपल कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी मिल सकती है।

Realme GT 2 के संभावित फीचर्स

रियलमी जीटी 2 स्मार्टफोन में 6.62 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। इस फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा और रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस और 2 मेगापिक्सल का शूटर मौजूद होगा। इसके अलावा रियलमी जीटी 2 में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट, 5000 एमएएच की बैटरी, 12 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दिए जाने की उम्मीद है।

Realme GT 2 सीरीज की संभावित कीमत

लीक्स की मानें तो रियलमी जीटी 2 सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जा सकती है। हालांकि, कंपनी ने केवल इस सीरीज की लॉन्चिंग की जानकारी साझा की है। लेकिन अभी तक रियलमी जीटी 2 के डिवाइस की कीमत से लेकर फीचर्स तक को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।