हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कई पदों पर नियुक्ति के बाद फिर एक बार इंस्ट्रक्टर, लाइब्रेरियन, लैब अटेंडेंट, स्टोरकीपर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी की है। इस बार HSSC में तीन हजार से ज्यादा पदों पर बपंर भर्तियां होने जा रही हैं। आपको बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने का आज अंतिम मौका है।
पदों का विवरण :
पदों का नाम : पदों की संख्या
इंस्ट्रक्टर 3045
लाइब्रेरियन 04
स्टोरकीपर 112
कुल पद 3206महत्वपूर्ण तिथि :
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 5 अगस्त, 2019
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 20 अगस्त, 2019
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 24 अगस्त, 2019
परीक्षा का तिथि : सितंबर / अक्टूबर, 2019 में संभावित
शैक्षिक योग्यता :
उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में डिप्लोमा या डिग्री (स्नातक) होना आवश्यक है। शैक्षिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन देखें।
आयु सीमा :
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष तक पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है।
आवेदन प्रक्रिया :
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर आज ही जाएं और मौजूद दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को 20 अगस्त, 2019 यानी आज ही पूरा करें। आपको बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि आज है।