स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर किसान सम्मान एवं किसान मेले का आयोजन होगा

# ## National
(www.arya-tv.com) जिलाधिकारी दिव्या मित्तल नें जनपद के सम्मानित किसान भाइयों के सूचनार्थ बताया है कि दिनांक 23 दिसम्बर 2021 को मा0 स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस एवं जनपद स्तरीय किसान मेले का आयोजन किया जायेगा।
उक्त किसान मेला का आयोजन विकास भवन संत कबीर नगर  के परिसर में प्रातः 10.30 बजे से आयोजित किया गया है। जिसमे कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित सहयोगी विभागों जैसे उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग व मत्स्य विभाग के कृषकों को सम्मानित किया जायेगा तथा क्षेत्र विशेष के वैज्ञानिकों द्वारा नवीन जानकारी दी जायेगी। इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने निर्धारित तिथि को किसान मेला/कृषि प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने हेतु/अपने विभागीय स्टाल लगाने हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है.