(www.arya-tv.com) जिले में सर्दी का प्रकोप जानलेवा बना हुआ है। इसकी चपेट में आकर लगातार लोग दम तोड़ रहे हैं। शिवली कोतवाली क्षेत्र के अरशदपुर गांव से रविवार रात में खेत में पानी लगाने गए एक किसान की सर्दी लगने से हालत बिगड़ गई। परिजन उनको गंभीर हालत में उपचार के लिए परिजन कानपुर ले गए थे, वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
जिले में तापमान में गिरावट डायबिटीज,हाई ब्लड प्रेशर और दमा तथा हृदय रोग से पीड़ित मरीजों के साथ ही खेतों पर सर्दी में काम करने वाले किसानों के लिए घातक हो रही है। रविवार रात में मैथा तहसील क्षेत्र के अरशदपुर शिवली निवासी राम नारायण राजपूत (70) अपने खेत में पानी लगवाने गए थे। वहां रात में सर्दी लगने से उनकी हालत बिगड़ गई। सीने व पेट में तेज दर्द के साथ वह एकाएक गश खाकर गिर पड़े।
उनके साथ पानी लगवाने गए लोगों से जानकारी मिलने पर पुत्र सर्वेश व परिजन उनको गंभीर हालत में उपचार के लिए कानपुर ले गए। वह कार्डियोलॉजी में जांच के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन शव को वापस गांव लाए। शव घर पहुंचते ही परिजनों के बिलखने से कोहराम मच गया। मृतक के पुत्र ने बताया कि सर्दी लगने से पिता की हालत बिगड़ने पर उनको कानपुर ले जाया गया था, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका।