आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स 2021 परीक्षा में सफल होने के लिए पढ़ें ये जरूरी टिप्स, कल होना है एग्जाम

# ## Education

(www.arya-tv.com) 4 दिसंबर को आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स 2021 परीक्षा आयोजित होने के बाद अब कल यानी कि 11 दिसंबर, 2021 को भी प्रोबेशनरी पद के लिए अगले चरण की परीक्षा आयोजित होने वाली है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) की ओर से आयोजित होने वाली पीओ (IBPS PO Recruitment 2021) परीक्षा ऑनलाइन मोड के माध्यम से आयोजित की जाएगी।

परीक्षा में वस्तुनिष्ठ एमसीक्यू (बहुविकल्पीय प्रश्न) के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे। पेपर में तर्क क्षमता, अंग्रेजी भाषा और मात्रात्मक योग्यता सहित तीन अलग-अलग खंड होते हैं। प्रत्येक सही उत्तर पर एक अंक मिलेगा। इस महत्वपूर्ण परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी है कि वे अब जब परीक्षा में चंद घंटे ही बचे हैं तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें, जिससे उन्हें परीक्षा में सफलता मिल सके। आइए जानते हैं, परीक्षा से पहले किन बातों का रखें ध्यान।

उम्मीदवार ध्यान दें कि प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए कोई अलग तैयारी रणनीति नहीं है। प्रीलिम्स और मेंस के बीच उम्मीदवार अक्सर तैयारी के समय से कम हो जाते हैं। इस प्रकार, उन्हें प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों की तैयारी एक साथ करनी चाहिए। कई उम्मीदवार यह गलती करते हैं और अच्छा स्कोर करने में असफल होते हैं।