(www.arya-tv.com) काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण की तैयारी चल रही है। धाम की सुंदरता बढ़ाने के लिए आसपास की गलियों की इमारतों को गुलाबी रंग से रंगा जा रहा है। हाल ही में कर्णघंटा स्थित एक मस्जिद पर भी गुलाबी रंग कर दिया था, जिस पर विरोध के बाद उस पर फिर से सफेद रंग किया गया। लेकिन अब कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पर भी ऐसा ही रंग करने से विवाद फिर बढ़ गया है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) को पत्र देकर की है।
मैदागिन स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय को गुलाबी रंग में रंगवा देने पर पार्टी ने आपत्ति दर्ज कराई गई है। कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एडवोकेट ने वीडीए उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है।
प्रदेश उपाध्यक्ष ने पत्र में कहा है कि वीडीए ने बिना किसी सहमति पत्र लिए गुलाबी रंग में रंग दिया है। यह कानून के विरुद्ध है। 36 घंटे में कांग्रेस पार्टी कार्यालय को अगर पूर्व की स्थिति में नहीं लाया गया तो पार्टी कानूनी कार्रवाई के लिए बाध्य होगी।