(www.arya-tv.com)कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट अब पाकिस्तान पहुंचा गया है। रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कराची में 65 साल की महिला पेशेंट में कोरोना की पुष्टि हुई है। महिला कराची शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रही थी। सिंध के स्वास्थ्य और जनसंख्या कल्याण मंत्री डॉ अजरा पेचुहो ने कहा, “हमने अभी तक वायरस की जीनोमिक स्टडी नहीं की है, लेकिन जिस तरह से वायरस व्यवहार कर रहा है, ऐसा लगता है कि यह ओमिक्रॉन वैरिएंट है।” संक्रमित महिला को वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगी है।
