बरेली में ओमिक्रोन अलर्ट, विदेश से आने वालों पर अब आरआरटी की होगी नजर

Bareilly Zone UP

(www.arya-tv.com) कोरोना संक्रमण के ओमिक्रोन वैरिएंट का असर दुनिया के अन्य देशों के साथ ही भारत में भी दिखने लगा है। ऐसे में शासन के निर्देश पर जिले में भी स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण के इस खतरनाक स्वरूप से बचने की तैयारी कर ली है। एक से सात दिसंबर तक विदेश से बरेली में 200 लोग पहुंचे हैं। इनमें से 21 लोग ऐसे देशों से आए हैं, जहां ओमिक्रोन का खतरा तेजी से फैल रहा है। ऐसे में इन सभी लोगों की निगरानी के लिए रैपिड रेस्पांस टीम (आरआरटी) का गठन किया गया है।

जिला प्रशासन के पास पहुंच रही रिपोर्ट

देश के विभिन्न एयरपोर्ट से बरेली आने वाले लोगों का डेटा खंगाला जा रहा है। इसके तहत फ्लाइट से सीधे बरेली एयरपोर्ट आने वाले ही नहीं बल्कि विदेश से देश में फ्लाइट आने के बाद किसी भी माध्यम से बरेली में पासपोर्ट बनवाने वाले लोगों की जानकारी पासपोर्ट आफिस भेजी जा रही है।

इनमें से कई दूसरे जिलों से लोग भी शामिल हैं। स्थानीय निवासियों की जानकारी जिला प्रशासन के जरिए स्वास्थ्य विभाग को भेजी जा रही है। वहीं दूसरे जिलों के लोगों की जानकारी वहां के जिला प्रशासन तक पहुंच रही है। जिससे सभी पर निगरानी की जा सके। कुल 200 केस में से जिले से पासपोर्ट बनवाकर दूसरे जिलों में रहने वाले दो लोग मिले हैं।

मुसाफिरों और खासकर विदेश से आने वालों की निगरानी पर विशेष फोकस किया जा रहा है। इसके लिए तीन मेडिकल मोबाइल यूनिट यहां तैनात की गई हैं। वहीं कोविड हेल्प डेस्क बूथ भी बनाए गए हैं। जिससे जांचों के साथ लोग कोविड से जुड़ी सभी जानकारियां यहां ले सकते हैं। – डा. अनुराग गौतम, प्रभारी, आइडीएसपी