(www.arya-tv.com) कौन बनेगा करोड़पति’ ने हाल ही में अपने 1000 एपिसोड पूरे किए हैं। इस शो को और स्पेशल बनाने के लिए जल्द ही टीवी के सबसे पुराने और पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदार अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब देते नजर आएंगे। जीं हां तारक मेहता और केबीसी के फैंस के लिए खुशखबरी है कि इस हफ्ते का शुक्रवार शानदार रहने वाला है।
केबीसी पर पहुंचा ‘तारक मेहता’ के किरदार
जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी से लेकर पोपटलाल उर्फ श्याम पाठ, कोमल हाथी यानि अंबिका रंजनकर तक, लोकप्रिय शो की पूरी कास्ट अपने निर्माता असित कुमार मोदी के साथ केबीसी में नजर आने वाली है। दिलचस्प बात यह है कि अमिताभ बच्चन की मेजबानी वाले शो में इस शुक्रवार को एक या दो मेहमान नहीं, बल्कि कुल 21 मेहमान होंगे।
सेट पर हुआ गरबा
पोपटलाल ने अमिताभ बच्चन से अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा, ‘सर आप मेरी शादी करवा सकते हैं। मैं फर्स्ट क्लास आटा गूंथता हूं और लॉकडाउन में झाड़ू-पोछा भी कर सकता हूं।’ पोपटलाल की बातें सुनकर बिग बी हंसने लगे और बोले, ‘शाबाश’। शो में जेठालाल और बापूजी ने भी अमिताभ बच्चन के साथ गेम खेला और साथ में गरबा भी।