(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP-TET) का पेपर लीक करने वाला राय अनूप प्रसाद बिहार की भाजपा विधायक रश्मि वर्मा का भाई है। राजनीतिक पकड़ रखने वाले परिवार से जुड़े राय अनूप प्रसाद की परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय कुमार उपाध्याय से डील हुई थी। गिरफ्तारी के बाद अब STF इससे पूछताछ कर रही है। STF रविवार से अभी तक यूपी से पेपर लीक मामले में अब तक करीब 36 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
TET के पेपर लीक का मुख्य सूत्रधार दिल्ली की प्रिंटिंग प्रेस RSM Finserv LTD का मालिक राय अनूप प्रसाद मुख्यमंत्री योगी के गृह क्षेत्र गोरखपुर की नामी-गिरामी सरहरी रियासत परिवार का सदस्य है। ब्रिटिश हुकूमत से ही इस परिवार का प्रदेश में खासकर गोरखपुर की राजनीति में मजबूत दखल रहा है। राय अनूप प्रसाद के बाबा राय माहेश्वरी प्रसाद अंग्रेजी हुकूमत में अमीन हुआ करते थे। 1962 में उन्हें सरहरी रियासत का मालिकाना हक मिल गया था।पिता गोरखपुर फर्टिलाइजर के मैनेजर थे
राय अनूप प्रसाद के पिता राय परमेश्वर प्रसाद गोरखपुर फर्टिलाइजर के मैनेजर हुआ करते थे। 1990 में फर्टिलाइजर बंद होने के बाद वह दिल्ली शिफ्ट हो गए थे। अनूप भी तभी से दिल्ली में ही रहने लगा और गांव मे कम आना जाना होता था। उसके पिता ने ही गोरखपुर के राप्ती नगर में एक फ्लैट खरीदा था। अनूप ने गांव के पास ही साईं और राम मार्का नाम से दो ईंट भट्ठे खोल रखे हैं। गोरखपुर आने पर वह पिता के खरीदे फ्लैट पर रुकता था। बंद हुई फर्टिलाइजर फैक्ट्री फिर से तैयार है और प्रधानमंत्री इसका जल्द उद्घाटन करेंगे।
अब दिसंबर में होगी परीक्षा
यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के मुताबिक, परीक्षा का प्रस्ताव परीक्षा नियामक प्राधिकारी विभाग भेजा जा चुका है। दिसंबर महीने में ही TET कराई जाएगी। इसकी अगली तारिख परीक्षा नियामक प्राधिकारी विभाग से सहमति मिलते ही जारी की जाएगी।