(www.arya-tv.com) शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’ टीवी शो फेम और ‘बिग बॉस 14’ के विनर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक अक्सर ही सुर्खियों में बनीं रहती हैं। रुबीना एक्टिंग के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर ही अपनी हॉट एंड सीजलिंग तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर फैंस को इंप्रस करती रहती हैं। रुबीना अपनी फिटनेस का भी पूरा ध्यान रखती हैं।
हालांकि लॉकडाउन में रुबीना ने काफी वजन गेन कर लिया है। उनका बढ़ा हुआ वजह फैंस को पसंद नहीं आ रहा है जिसकी वजह से वह पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल की जा रही हैं। वहीं अब रुबीना ने ट्रोल्स को सोशल मीडिया पर मुंहतोड़ जवाब दिया है। रुबीना ने एक नोट शेयर कर अपनी बात सबके सामने रखी है।
आपको बता दें कि सितंबर में रुबीना ने एक पोस्ट के जरिए बताया था कि कोरोना से रिकवरी के दौरान उनका वजह करीब 7 किलो बढ़ गया है। बढ़े हुए वजन के कारण रुबीना खुद को काफी अनकम्फर्टेबल महसूस कर रही हैं। वहीं उनका कॉन्फिडेंस भी बहुत कम हो गया है। बात दें कि हाल ही में उनका लेटेस्ट सॉन्ग ‘शाहरुख खान’ रिलीज हुआ है, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है।