(www.arya-tv.com) वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में लौटी तेजी के बल पर आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 95 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 260 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.49 प्रतिशत चढ़कर 1871.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा 1866.10 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रहा। इस दौरान चांदी हाजिर भी 1.08 प्रतिशत की तेजी लेकर 25.31 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।
विदेशी बाजार में लौटी तेजी का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखने को मिला।
इस दौरान सोना 95 रुपये की बढ़त लेकर 49391 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 110 रुपये बढ़कर 49377 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। साथ ही चांदी 260 रुपये महंगी होकर 66814 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 240 रुपये चढ़कर 66905 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
00