मिलिंद सोमन ने शेयर की फ्लैशबैक तस्वीर, कहा- ‘खुद से प्यार करो’ खुश रहोगे हमेशा

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) मॉडल और बॉलीवुड अभिनेता मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस को लेकर फैंस के बीच चर्चा में रहते हैं। एक्टर अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट के दौरान की फोटोज वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। इसी बीच उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका अलग अंदाज में दिख रहे हैं।

इस फोटो में उनके आधे चेहरे पर जौकर की प्रवत्ति का मेकअप हुआ है और आधा फेस बिना मेकअप का दिख रहा है। फोटो में उन्होंने एक डार्क सन ग्लास भी लगा रखा है। तस्वीर में अभिनेता सेल्फी लेते दिख रहे हैं। इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘रविवार फ्लैशबैक आप वास्त में कौन है। इमोश्नल या प्रैक्टिकल? स्तर का नेतृत्व या काल्पनिक? गंभरी या मजाकिया? तर्कसंगत या सनक? समझदार या पागल या सब कुछ एक ही बार में।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘तुम जो भी हो, खुद से प्यार करो! ये एक क्रेजी संडे है।’

मिलिंद सोमन की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। साथ ही फैंस फोटो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अनपे इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वो एक पार्क में खड़े होकर एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘खुद को अपने आलसी मन के खिलाफ लड़े और देखें कि कौन जीतता है!’

आपको बता दें कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1998 में बतौर मॉडल की थी, जिसके बाद उन्होंने साल 1995 में आई म्यूजिक एल्बम अलीशा चिनॉय की वीडियो मेड इन इंडिया से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्हें आखिरी बार ओटीटी प्लेट फॉर्म पर रिलीज हुई वेब सीरीज पौरशपुर में नजर आए थे।