यूसुफ हुसैन का 73 साल की उम्र में कोविड से निधन

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)दिग्गजएक्टर यूसुफ हुसैन का 73 साल की उम्र में निधन हो गया है। आज शनिवार (30 अक्टूबर) सुबह मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में उन्होंने आखिरी सांसें लीं। जहां उनका कोरोना का इलाज चल रहा था। हालांकि, वे कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। यूसुफ के निधन की जानकारी उनके दामाद और डायरेक्टर हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर कर दी है।

मेरे ससुर नहीं बल्कि मेरे पिता

इस पोस्ट में उन्होंने कहा है कि आज वे सच में अनाथ हो गए हैं।हंसल मेहता ने अपने ससुर यूसुफ हुसैन की एक फोटो शेयर कर लिखा, “मैंने शाहिद के 2 शेड्यूल पूरे कर लिए थे। इसके बाद हम फंस गए थे। मैं परेशान था। एक फिल्म डायरेक्टर के रूप में मेरा करियर लगभग पूरी तरह से खत्म होने ही वाला था। तब वह (यूसुफ) मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे कहा था-‘मेरे पास एक फिक्स्ड डिपॉजिट है और यह मेरे किसी काम की नहीं है। अगर तुम परेशानी में हो तो उसका इस्तेमाल कर सकते हो।’ तब उन्होंने चेक साइन करके मुझे दे दिया था। फिर मैंने शाहिद पूरी की थी। ऐसे थे यूसुफ हुसैन। मेरे ससुर नहीं बल्कि मेरे पिता। अगर जिंदगी जिंदा होती तो वह शायद उन्हीं के रूप में होती।