बांग्लादेश की हिंसा पर विदेश मंत्री अब्दुल मोमेन ने तोड़ी चुप्पी, बोले सांप्रदायिक हिंसा का प्रोपगेंडा चलाया जा रहा

# ## International

(www.arya-tv.com) बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान पंडालों और मंदिरों में हुई हिंसा को लेकर यहां के विदेश मंत्री ने चुप्पी तोड़ा है। विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने सांप्रदायिक हिंसा वाली सभी खबरों को प्रोपगेंडा का हिस्सा करार दिया है। बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. एके अब्दुल मोमेन ने बताया कि हाल में हुई हिंसा में सिर्फ 6 लोगों की मौत हुई थी।

इसमें 4 मुस्लिम समुदाय से थे और दो हिंदू समुदाय के लोग थे। वहीं, एक हिंदू की मौत सामान्य तौर से हुई और दूसरे हिंदू की मौत तालाब में छलांग लगाने से हुई थी। हिंसा के दौरान न तो किसी मंदिर को नुकसान पहुंचाया गया और न ही किसी महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। इस तरह की खबरें पूरी तरह से निराधार और भ्रामक है।

उन्होंने आगे बताया कि कुछ उत्साही मीडिया और सोशल मीडिया पर इस तरह की कहानी फैलाई गई। यह धार्मिक सद्भाव के लिए प्रतिबद्ध सरकार को शर्मिंदा करने के लिए किया गया था। अब्दुल मोमेन ने यह कहा कि हाल के वर्षों में, बांग्लादेश में हर जगह पूजा मंडपों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है क्योंकि सरकार उनके लिए पैसा देती है। 

मुठभेड़ में 6 लोगों की हुई ​थी मौत
सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं को लेकर बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने अपने बयान में बताया कि सभी चल रहे प्रचारों के विपरीत हाल की हिंसा के दौरान केवल 6 लोग मारे गए। पुलिस मुठभेड़ के दौरान 4 मुस्लिम और 2 हिंदू भी मारे गए थे। इनमें से एक की मौत सामान्य थी, जबकि दूसरे ने तालाब में कूदकर जान गवाई थी। हिंसक घटनाओं के दौरान किसी का रेप नहीं हुआ और न ही किसी मंदिर को नष्ट किया गया। उन्होंने कहा कि कुछ मूर्तियों को तोड़ा गया है। ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं, जो नहीं होनी चाहिए थी।