गोरखपुर (www.arya-tv.com) एम्स गोरखपुर में फिलहाल ऐसी कोई सुविधा नहीं है कि गंभीर मरीजों को राहत मिल सके। बड़े नाम वाला एम्स सर्दी-जुकाम के मरीजों का इलाज तो कर रहा है, लेकिन गार्डों व कर्मचारियों के दुर्व्यवहार के चलते मरीजों का एम्स से मोहभंग हो रहा है। वे स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पताल व बीआरडी मेडिकल कालेज में इलाज कराना बेहतर समझ रहे हैं।
गार्डों के दुर्व्यवहार का शिकार हो रहे मरीज
मोहद्दीपुर के चारफाटक निवासी 30 वर्षीय श्रवण शुक्लाका नंबर आने पर उन्हें कुड गार्ड मिलकर बंधक बना लेते है मेरे साथी ने एयरफोर्स चौकी पर सूचना दी। वहां से पुलिस ने आकर मुझे मुक्त कराया। इसके बाद मैं सीधे जिला अस्पताल चला गया। अब वहीं से इलाज करा रहा हूं।
हर जगह गार्ड करते हैं दुर्व्यवहार
एक आदमी लाइन में खड़ा होकर नंबर लगाता है और दूसरा मरीज के पास रहता है। जब लाइन में लगे व्यक्ति का नंबर आ गया और वह दूर बैठे मरीज को अंदर जाने के लिए बुलाता है तो गार्ड विवाद करते हैं। कहते हैं जो लाइन में लगा है, वही अंदर जाएगा। दूसरा कोई नहीं। सर्वोदय नगर के प्रेम नारायण सिंह का कहना है कि यदि एम्स में इलाज मिल भी गया तो पानी नहीं मिलता है। डाक्टर को दिखाने में शाम हो जाती है। इस दौरान प्यास लगी तो बिना पानी पीये रहना पड़ता है।
एम्स में सुबह 11 बजे के बाद जिस मरीज या तीमारदार का नंबर आया, उसे अंदर प्रवेश नहीं दिया जाता है। यदि मरीज ने गार्डों से अनुरोध कर लिया तो उनका जवाब अपमानित करने वाला होता है। वे विवाद पर उतारू हो जाते हैं। गार्ड मरीज को बंधक बनाकर बैठा लेते हैं। एम्स प्रशासन का गार्डों पर कोई नियंत्रण नहीं है। इस संबंध में एम्स का पक्ष जानने के लिए कार्यकारी निदेशक डा. सुरेखा किशोर को फोन व वाट्सएप पर मैसेज किया गया। न तो उन्होंने काल रिसीव की और न ही मैसेज का जवाब दिया। बाद में उनका पक्ष आने पर प्रकाशित किया जाएगा।